Dehradun : देहरादून : घबराएं नहीं, इतने बजे तक खुली रहेंगी राशन की दुकानें, ये सेवाएं 24 घंटे चालू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : घबराएं नहीं, इतने बजे तक खुली रहेंगी राशन की दुकानें, ये सेवाएं 24 घंटे चालू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona cases in india

corona cases in india

देहरादून : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देहरादून डीएम ने सम्पूर्ण कर्फ्यू का आदेश जारी किया। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में लोग बाजार पहुंचे। बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला। बीते दिन तहसील चौक का हाल देखने लायक था। लोग सामान खरीदने के लिए घरों से निकले। लोगों ने कई दिनों का सामान खरीद कर रख लिया चाहे फिर वो राशन हो या अन्य जरुरी सामान। वहीं इस हड़बड़ी को देख हुए जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि रोजमर्रा के जरूरी सामान की दुकानें शाम चार बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी

जिलाधिकारी डा. श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री फल सब्जी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, अंडा, मीट-मछली (केवल लाइसेंसधारी), राशन, सरकारी सस्ता गल्ला और पशुचारे की दुकानें खुली रहेंगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी। जबकि, निजी एवं सार्वजनिक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल, कोरोना टेस्ट या टीकाकरण और किसी अन्य इमरजेंसी के लिए ही वाहनों को छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि छूट वाली सेवाओं और कार्यों के लिए अलग से पास की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Share This Article