Dehradun : देहरादून ब्रेकिंग : कार समेत लापता हो गया था चालक, यहां नहर पटरी से शव इस हाल में बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून ब्रेकिंग : कार समेत लापता हो गया था चालक, यहां नहर पटरी से शव इस हाल में बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
5 Min Read
Badrinath
FILE PHOTO
Badrinath
FILE PHOTO

देहरादून : 8 अगस्त को देहरादून निवासी टैक्सी चालक कार सहित लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार वालों ने नेहरु कॉलोनी थाने में दर्ज कराई थी। वहीं आज पुलिस ने चालक का शव हरिद्वार श्यामपुर नहर पटरी पर नहर से कार सहित बरामद कर लिया है।

बरेली सवारी छोड़ने गया था टैक्सी चालक

बता दें कि 11 अगस्त को थाना नेहरू कॉलोनी पर शकुंतला देवी निवासी गोरखा चोक नवादा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि कार संख्या (UK07 TB 6818) स्विफ्ट टैक्सी का चालक शिवजी सिंह जो 8 अगस्त को देहरादून से सवारी लेकर बरेली गया था लेकिन वापस नहीं पहुंचा। बताया कि उसने बरेली पहुंचने के बाद 8 अगस्त की रात फोन कर बताया था कि मैं बरेली से वापसी के लिए निकल रहा हूं लेकिन 9 अगस्त को घर देहरादून वापस नहीं पहुंचा। उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था और अब तक चालक का कुछ पता नहीं चल पाया है। तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर गुमशुदा शिवाजी सिंह की गुमशुदगी दर्ज की और सूचना वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई।

चालक की तलाश के लिए टीम की गई गठित

डीआईजी और देहरादून एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक की तलाश एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चालक की तलाश के लिए टीम गठित की गई. पुसबसे पहले गुमशुदा की कॉल डिटेल निकाली गई जिसकी लास्ट लोकेशन बरेली निकली। जनपद देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी से तुरंत उपनिरीक्षक राकेश पुंडीर के नेतृत्व में एक टीम गठिक कर बरेली रवाना हुई। जिस सवारी को छोड़ने चालक गया था उससे पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में बताया कि 8 अगस्त रात में चालक ने उन्हे बरेली में ड्रॉप किया औऱ चालक देहरादून के लिए चल दिया था।

बरेली से देहरादून के बीच पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए

पुलिस टीम ने चालक के परिजनों एवं जिस टैक्सी सर्विस में चालक काम करता था, वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की गई। बरेली से देहरादून तक के सीसीटीवी खंगाले गए। टॉल प्लाजा चेक किए गए। मुरादाबाद टोल प्लाजा पर उक्त कार को चेक किया तो कार देहरादून के लिए आती हुई दिखी. जिसमे चालक अकेले बैठा दिखा। पुलिस ने लगातार बरेली से देहरादून रूट, मुरादाबाद रूट, दिल्ली रूट काशीपुर रोड के कैमरे चेक किए और तो कार नजीबाबाद की ओर आती हुई दिखी। पुलिस ने कांठ धामपुर नगीना नजीबाबाद से हरिद्वार नहर पटरी वाले रूट पर कैमरे चेक किए गए। सीसीटीवी से कार को ट्रैक किया तो उक्त कार कैमरे नहर पटरी हरिद्वार नजीमबाद सैनी ढाबे के पास लगे कैमरे में आती हुई दिखी जो 9 तारीख को सुबह करीब 5:42 बजे नजीमबाद से हरिद्वार की ओर आ रही है

नहर पटरी खत्म होने के बाद पुलिस ने जब श्यामपुर में सीसीटीवी चेक किया तो वो कार श्यामपुर में नहीं आई। पुलिस ने नजीबाबाद हाईवे सीसीटीवी चेक किया। कार नजीबाबाद हाईवे पर भी नहीं गई। पुलिस ने फिर सैनी ढाबा एवं जाने आने के सभी रूटों का बैकअप लेकर 3 दिन तक लगातार बैकअप चैक किया लेकिन उक्त कार नहर पटरी से किसी भी सड़क मार्ग से बाहर जाती नहीं दिखी। सभी रूट के सीसीटीवी चेक करने के उपरांत पुलिस को अंदेशा हो गया कि यह कार नहर पटरी में कहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

कार का एक हिस्सा नहर में दिखाई दिया

पुलिस ने नहर पटरी नहर के किनारे तलाशी अभियान चलाया। बीती शाम नहर में पानी कम होने पर एक स्थान पर कार का एक हिस्सा नहर में दिखाई दिया। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने थाना श्यामपुर को इसकी जानकारी दी। आज थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस एवं श्यामपुर पुलिस द्वारा नहर में रेस्क्यू अभियान चलाकर उक्त कार को नहर से बाहर निकाला गया एवं जिसमें कार चालक शिवाजी का शव भी बरामद हुआ जिससे यह स्पष्ट हो गया कि बरेली से देहरादून आते हुए नहर पटरी के पास 9 अगस्त सुबह के समय सैनी ढाबे से करीब 2 से 5 किलोमीटर आगे यह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई एवं नहर में गिर गई। पानी अधिक होने के कारण नहर में डूब गई। चालक कार से बाहर इसलिए नहीं निकल पाया क्योंकि चालक ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी।

मृतक चालक का नाम

शिवजी सिंह पुत्र स्वर्गीय काशी नाथ निवासी खरोली, बलिया, उत्तर प्रदेश, उम्र करीब 55 वर्ष, हाल पता फ्रेंड्स कॉलोनी गोरखपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी

Share This Article