Udham Singh Nagar : खबर उत्तराखण्ड की खबर का बड़ा असर, रोकी गई ओवरलोड ट्रालियां और ट्रक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खबर उत्तराखण्ड की खबर का बड़ा असर, रोकी गई ओवरलोड ट्रालियां और ट्रक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
amit shah

ऊधम सिंह नगर (मो. यासीन) : खबर उत्तराखण्ड की खबर का एक बार फिर से तेज असर हुआ है। खबर से मची खलबली से पुलभट्टा पुलिस ने आनन फानन मे तेजी से कार्यवाही करते हुए गन्ने और बगास से ओवरलोड ट्रकों और ट्रालियों को पुलभट्टा थाने के पास से निकलने नहीं दिया और वहां ओवरलोड लगभग 100 वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी।

उत्तराखण्ड की सीमा पर थाना पुलभट्टा रेलवे क्रासिंग पर कुछ दिन पूर्व लालकुआं से बरेली जाने वाली ट्रेन के आने से पहले ही फाटक पर गन्ने से भरी ओवरलोड ट्राली का बीच रेलवे ट्रेक पर फंस गयी थी है। जिसकी न्यूज खबर उत्तराखण्ड ने प्रमुखता से दिखाते हुऐ पुलिस की नाक के नीचे ओवरलोड ट्रालियों के फुटेज व वीडियों लगाए थे। पुलिस ने अपनी कार्यशैली पर उठ रहे सवालों के जबाव मे तेजी से कार्यवाही करते हुए तमाम गाड़ियों को रोक दिया। जिससे भारी जाम की स्थिति बन गयी है।

Share This Article