Highlight : देर तक खुल रहे हैं बाबा केदार के द्वार...हर भक्त कर सकेगा बाबा के दर्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देर तक खुल रहे हैं बाबा केदार के द्वार…हर भक्त कर सकेगा बाबा के दर्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
baba kedar nath

baba kedar nathरुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में भोले नाथ के भक्तों का अपने आरोध्य देव के प्रति आस्था देखते ही बन रही है। तमाम कठिनाइयों को झेलकर भी बाबा के दर्शनों के लिए भक्त केदारपुरी पहुंच रहे हैं। बाबा के भक्तों की संख्या इतनी ज्यादा हो रही है कि बाबा के कपाट खोलने तक का समय बदलना पड़ा।

मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए पहले सुबह पांच बजे खुलते थे, लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब बाबा के कपाट सुबह ब्रहम मुहूर्त में 4 बजे खोले जा रहे हैं और रात 11 बजे बंद किए जा रहे हैं। ऐसे में मंदिर को 18 घंटे तक खोला जा रहा है।

केदारनाथ यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक दो लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। दस दिनों में धाम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आस्था पथ से मंदिर परिसर में लंबी लाइन लग रही है, इसे देखते हुए मंदिर समिति की ओर से मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे के बजाय 4 बजे ही खोले जा रहे हैं।

सुबह 4 से शाम के 4 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। इसके बाद बाबा केदार को बाल भोग लगाने के लिए मंदिर के कपाट 4 से 5 बजे तक एक घंटे बंद किए जा रहे हैं। इसके बाद शाम 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं।

Share This Article