पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 111 वें एपिसोड में लोगों से अपनी मां के नाम एक पेड़ जरुर लगाने की अपील की। बता दें कि पीएम मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरु किया था और लोगों से यह आग्रह करता हूं कि वे जोर शोर से इस अभियान का हिस्सा बनें।
दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां
पीएम मोदी ने कहा, दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है। मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है। हर मां अपने बच्चे पर स्नेह लुटाती है। उन्होनें कहा कि जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता।
विश्व पर्यावरण दिवस पर एक खास अभियान शुरु
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस पर एक खास अभियान शुरु किया गया है। इम अभियान का नाम है-एक पेड़ मां के नाम। मैंने फभी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है। मैंने सभी देशवासियों से दुनिया के लोगों से यह अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरुर लगाएं। मुझे यह पेड़ देखकर बहुत खुशी है कि मां की स्मृति या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सोशल मीडिया पर शेयर करें
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि लोग अपनी मां के साथ या उनकी फोटो के साथ पेड़ लगाने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हर कोई अपनी मां के लिए पेड़ लगा रहा है। इस अभियान ने सबको मां के प्रति अपना स्नेह जताने का समान अवसर दिया है। वो अपनी तस्वीरों के साथ #एक_पेड़_मां_के_नाम इसके साथ शेयर करके दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं।