Big News : देहरादून में 11 साल के किशोर की अपहरण के बाद हत्या, जंगल में ले जाकर… - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में 11 साल के किशोर की अपहरण के बाद हत्या, जंगल में ले जाकर…

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
crime scene

सेलाकुई क्षेत्र में 11 साल के बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्चे की हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके ही पड़ोसी थे. बता दें आरोपियों ने किशोर के पिता से बदला लेने के लिए बच्चे का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.

11 साल के किशोर का किया अपहरण

मामले को लेकर बच्चे के पिता इरफान पुत्र निसार हाल निवासी सेलाकुई ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उसने बताया कि उसका 11 साल का बेटा अरमान घर से बिना बताए कही चले गया है, काफी ढूंढने के बाद भी अरमान का कुछ पता नहीं चला. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की. पुलिस ने बच्चे के घर के आसपास वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिससे पता चला कि बच्चे को एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ले जा रहा है.

CCTV में कैद हुए आरोपी

पुलिस ने बच्चे के पिता को सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो पता चला कि उनके बेटे को बाइक में ले जाने वाला व्यक्ति अरबाज नाम का व्यक्ति का है. जो सेलाकुई में ही मजदूरी करता है. पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त सोहेल के साथ मिलकर 11 जनवरी को किशोर की सुद्वोवाला के जंगल में हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बच्चे के शव को जंगल से बरामद कर लिया है.

बच्चे के पिता से हुआ था विवाद

पूछताछ में आरोपी अरबाज ने बताया कि वह सेलाकुई में मजदूरी का काम करता है. अरमान के पिता और वह आसपास ही रहते हैं. जिस कारण उनकी अच्छी जान-पहचान थी. पूर्व में आरोपी का किसी बात को लेकर मृतक बच्चे के पिता से विवाद हो गया था. इस वजह से बच्चे के पिता को डराने के उद्देश्य से अपने साथी सोहेल के साथ मिलकर बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था.

नशे में धुत होकर कर दी किशोर की हत्या

आरोपी ने बताया कि बच्चे के अपहरण वाले दिन दोनों ने शराब पी और बच्चे को सुद्वोवाला के जंगल ले गए. जहां किशोर ने शोर मचाना शुरू किया. पहचाने जाने के डर से आरोपियों ने नशे में बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद आरोपी बच्चे के परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश में उनके साथ इधर-उधर घूमने लगे, जिससे कोई उन पर शक न कर सके. पुलिस ने सोहेल को भी अरेस्ट कर दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धारा में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।