Big News : उत्तराखंड : 100% पहली डोज दने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, CM धामी ने किया ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 100% पहली डोज दने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, CM धामी ने किया ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
100% first dose

100% first dose

देहरादून: सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां 18 साल ये अधिक उम्र वाले लोगों को शतप्रतिशत पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिसंबर तक का लक्ष्य रखा था, लेकिन हमने उससे पहले लक्ष्य को हासिल कर दिया है। उन्होंने राज्य को पर्याप्त वैक्सीनेशन देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

सीएम धामी ने बताया कि राज्य में 16 जनवरी 2021 से सफलतापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 77, 29, 466 पात्र लाभार्थियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाना था।

सबसे पहले हेल्थ केयर वकर्स का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया। उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स, फिर 60 से अधिक आयु और 45-59 आयु के गम्भीर रोगों से ग्रसित रोगियों का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया, जिसके पश्चात 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त लाभार्थियों का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया जिसमें गर्भवती महिलायें एवं दिव्यांग नागरिक भी सम्मिलित है।

16 अक्टूबर 2021 तक कुल 99.6 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स, 99.2 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स और 18 वर्ष से अधिक आयु के 96.1 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है तथा अन्य शेष लाभार्थियों में गर्भवती महिलाये, जिनको उचित परामर्श प्रदान जागरूक किया जा रहा है।

उनके द्वारा सहमति व्यक्त करने पर ही उन्हें वैक्सीन लगायी जा रही है)। लाभार्थी (अर्थात जिनको कोई गम्भीर बिमारी है। या जो रक्त पतला करने की दवा ले रहे है या जिनको क्तनह से एलर्जी है या पूर्व में किसी भी टीके से कोई प्रतिकूल प्रभाव हुये है) और ऐसे लाभार्थी है, जो वैक्सीन लगवाने के इच्छुक नहीं है। इस प्रकार राज्य में लगभग समस्त इच्छुक लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है।

वैक्सीनेशन के संबंध में प्रत्येक ग्राम सभा और वार्ड मेम्बर से उनके क्षेत्र में समस्त पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाये जाने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा रहा है। जिसके क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविङ-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है। वर्तमान में राज्य में द्वितीय डोज, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग एवं मानसिक रोग से ग्रसित एवं अन्य लाभार्थियों का टीकाकरण यथावत चलता रहेगा।

Share This Article