Almora : 28 घंटे से देघाट बाजार सहित 10 गांवों की बिजली गुल, पांच हजार से ज्यादा की आबादी अंधेरे में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

28 घंटे से देघाट बाजार सहित 10 गांवों की बिजली गुल, पांच हजार से ज्यादा की आबादी अंधेरे में

Yogita Bisht
2 Min Read
बिजली गुल

आंधी के कारण पेड़ गिरने के से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिस कारण स्याल्दे विकासखंड के देघाट बाजार सहित 10 से अधिक गांवों में बिजली गुल हो गई है। बिजली ना होने के कारण देघाट बाजार और 10 से भी ज्यादा गांव की पांच हजार की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है।

28 घंटे से देघाट बाजार सहित 10 गांवों की बिजली गुल

तेज आंधी के कारण बिजली लाइन पर एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। बीते 28 घंटे से घाट बाजार सहित 10 से अधिक गांवों में बिजली गुल है। लोगों को लाइट ना होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कारोबारियों को झेलना पड़ रहा है नुकसान

शुक्रनार शाम को आंधी के कारण बिजली गई थी। लेकिन रविवार तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। शनिवार को दिनभर और शाम तक लोग बिजली का इंतजार करते रहे लेकिन बिजली नहीं आई। बिजली ना होने के कारण कारोबारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है।

बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी बहाल

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिनभर यूपीसीएल की टीम खराबी का पता लगाने के लिए जंगलों में जुटी रही। दोपहर बाद उस स्थान का पता चल सका जहां पर पेड़ गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। इसके बाद टीम खंभों को बदलकर आपूर्ति बहाल करने में जुटी तो रही लेकिन इसके बावजूद लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।