देहरादून : केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर और अल्मोड़ा को ग्रीन जोन मान लिया है…जबकि देहरादून और नैनीताल जिला ऑरेंज जोन माना गया है। उत्तराखंड के लिहाज से यह खबर बहुत शानदार है। अब उत्तराखंड में इस वक्त 10 जिले ऐसे हैं, जिन्हें ग्रीन जोन (coronavirus green zone uttarakhand) में रखा गया है।
आंकड़ों पर गौर करें तो उत्तराखंड में 8 नहीं बल्कि 10 जिले ग्रीन जोन बनने हैं। ग्रीन जोन ऐसे जिलों को माना जा रहा है, जहां 28 दिन से कोरोना का कोई नया केस न आया हो। इसी परिपेक्ष्य में उत्तराखंड के 2 और जिले ग्रीन जोन की लिस्ट में शामिल कर लिए गये हैं। अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर दो ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमण चेन ब्रेक सफल रहा है। ऊधम सिंह नगर में बाहर से घुसे व्यक्तियों के कारण कोरोना संक्रमण के 3 मामले फिलहाल पॉजिटिव पाये गये हैं। अल्मोड़ा जिले की बात करें तो यहां 22 दिन से कोरोनावायरस का कोई नया केस सामने नहीं आया है। अच्छी बात यह है कि अल्मोड़ा में जो एकमात्र कोरोनावायरस का मरीज था, वो भी ठीक हो चुका है।
हॉट स्पॉट इलाके बढ़ाए गए
उत्तराखंड में बुधवार तक कुल 11 हॉट स्पॉट क्षेत्र चिह्नित किए गए थे। लेकिन गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 15 हॉट स्पॉट हैं। सात हॉट स्पॉट देहरादून जबकि सात ही हॉट स्पॉट क्षेत्र हरिद्वार जिले में चिह्नित किए गए हैं। नैनीताल जिले में एक हॉट स्पॉट एरिया चिह्नित किया गया है।