उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के चार पहाड़ी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, चार जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मैदानी इलाकों में आज चिलचिलाती धूप से लोग परेशान रहेंगे.
उत्तराखंड में मानसून कब पहुंचेगा (when will monsoon arrive in uttarakhand)
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. बता दें केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. केरल पहुंचने के बाद मानसून को उत्तराखंड में आने में लगभग 20 दिन का समय लगता है. ऐसे में जून के मध्य तक उत्तराखंड में मानसून (uttarakhand monsoon) के पहुंचने की संभावना है.