पीएम के ’मन की बात’ सुनने स्कूल जा रही छात्रा की दर्दनाक मौत

कोटद्वार: पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुनने स्कूल जा रही पांचवीं की छात्रा को सांड ने कुचला, मौत

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SAND KE HUMLE SE BACCHI GHAYAL

पौड़ी जनपद के दुगड्डा-कांडाखाल मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत हथनूड़ के पल्ला गांव में सांड ने 10 वर्षीय छात्रा को कुचल दिया। जिसके बाद छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

सांड से बच्ची को कुचला

जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान रोशन सिंह रावत ने बताया कि जाफर अली की बेटी आहिना बानो पांचवीं कक्षा में प्राथमिक विद्यालय हथनूड़ में पढ़ती थी।

बता दें बच्ची रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वां संस्करण को सुनने के लिए स्कूल जा रही थी। गांव के रास्ते में लावारिश कुत्ते एक सांड के पीछे पड़े हुए थे। कुत्तों से पीछा छुड़ाते हुए सांड दौड़ रहा था। इसी बीच सांड के रास्ते में आहिना बानो आ गई। सांड बच्ची को कुचलता हुआ चला गया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों में पसरा मातम

स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी के मुताबिक बच्ची के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। घटना में शिकार बच्ची चार बहनों में सबसे छोटी बताई जा रही है। बच्ची के पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। बच्ची के मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।