Big News : जोशीमठ के मारवाड़ी वार्ड में फिर धंसने लगी जमीन, झुकने लगे बिजली के खंभे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जोशीमठ के मारवाड़ी वार्ड में फिर धंसने लगी जमीन, झुकने लगे बिजली के खंभे

Yogita Bisht
2 Min Read
joshimath sinking

जोशीमठ में एक बार फिर से जमीन धंसने लगी है। जोशीमठ के मारवाड़ी वार्ड में फिर से जमीन धंसने लगी है। आलम ये है कि जमीन धंसने से बिजली के खंभे झुकने लगे हैं। जिसके चलते बिजली के तार झूलने लगे हैं।

मारवाड़ी वार्ड में फिर धंसने लगी जमीन

जोशीमठ में मनोहरबाग वार्ड के बाद अब मारवाड़ी वार्ड के चुनार मोहल्ले में भू-धंसाव फिर से शुरू हो गया है। जमीन के धंसने से बिजली के खंभे भी झुकने लगे हैं।  

यहां जमीन दिनों दिन धंस ही है। इससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। जमीन धंसने के कारण खंभे झुकने लगे हैं। इन झुकते खंभों से बिजली की सप्लाई भी हो रही है। जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों को रात में खंभों के क्षतिग्रस्त होने का सता रहा डर

चुनार क्षेत्र में कई जगहों पर भू-धंसाव अधिक हो रहा है। इन जगहों पर कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई हैं। आलम ये है कि अब इन जगहं पर बिजली के पोल भी लटकने लगे हैं। स्थानीय लोगों को लगातार रात के समय खंभों के क्षतिग्रस्त होने का डर सता रहा है।

स्थानीय लोगों ने जल्द लाइन की मरम्मत करने की मांग उठाई

स्थानीय लोगों में इन झुकते खंभों के कारण भय का माहौल है। पोल झुकने के कारण आम रास्तों के ऊपर भी करंटयुक्त तार लटक रहे हैं। जिससे लोगों को आसपास के क्षेत्रों में जाने में डर लग रहा है। स्थानीय निवासियों ने विद्युत लाइन की मरम्मत करने की मांग उठाई है। 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।