जंतर मंतर पर मोर्चा कर रहे पहलवानों से मिली प्रियंका गांधी

जंतर मंतर पर पहलवानों से मिली प्रियंका गांधी, समर्थन देकर बोली भाजपा कुचल रही महिला पहलवानों की आवाज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
priyanka gandhi
priyanka gandhi

देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पहलवान भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं । इस बीच उन्हें एक और बड़े चेहरे का साथ मिला है। कांग्रेस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज पहलवानों को समर्थन जताने के लिए जंतर-मंतर पहुंची और धरना स्थल पर महिला पहलवानों से बातचीत करती दिखाई दी हैं ।

पहलवानों से की प्रियंका ने बातचीत

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज जंतर मंतर पर पहलवानों से मिलन पहुंची इस दौरान उन्होनें साक्षी मलिक और विनेश फोगाट से बातचीत की। बता दे कि प्रियंका गांधी पहलवानों के साथ खड़ी है कुछ दिन पहले भी प्रियंका गांधी ने विरोध करने वाले पहलवानों के समर्थन में आवाज उठाई थी और सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा था कि क्या वह इस मामले में दोषियों को बचाना चाहती है।

भाजपा कुचल रही महिला पहलवानों की आवाज

कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा था कि देश के सम्मान को बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की दलीलों को नजरअंदाज किया जा रहा है और कहा कि “जब किसी पार्टी और उसके नेताओं का अहंकार” आसमान पर होता है, तो ऐसी आवाजें कुचल दी जाती हैं। भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और उदित राज जैसे कांग्रेस नेता भी इस हफ्ते की शुरुआत में जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शामिल हुए थे।

बता दे कि विरोध करने वाले पहलवानों के समर्थन के बढ़ने के साथ, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज कीं हैं। इससे पहले, दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की सुप्रीम कोर्ट की पीठ को बताया गया कि शुक्रवार को मामला दर्ज किया जाएगा, इसके कुछ घंटे बाद पहली एफआईआर दायर की गई।

Share This Article