खाई में गिरा सेना का जवान, पौड़ी पुलिस ने बचाई जान

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा सेना का जवान, देवदूत बनी पौड़ी पुलिस ने बचाई जान

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
PAURI POLICE RESCUE

एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशन पर क्षेत्र में किसी भी तरह की आपदा और दुर्घटना का संज्ञान लेने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सोमवार रात कोटद्वार पुलिस सेना के जवान के लिए देवदूत बनी है।

सेना के जवान के लिए देवदूत बनी पौड़ी पुलिस

बता दे सोमवार देर रात कोतवाली कोटद्वार मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति कि पांच मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस की टीम और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से घायल व्यक्ति को बाहर निकाला।

रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

युवक की पहचान अमर सिंह पुत्र दलवीर सिंह, निवासी-काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार के रूप में हुई। अमर सिंह सेना में जवान है। जो वर्तमान में मेरठ में तैनात हैं। पुलिस टीम ने अमर सिंह का रेस्क्यू कर उपचार के लिए 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जिनकी स्थिति अब सामान्य है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।