केदारनाथ धाम की यात्रा के पंजीकरण पर आठ मई तक रोक

केदारनाथ धाम की यात्रा के पंजीकरण पर आठ मई तक रोक, खराब मौसम के पूर्वानुमान के बाद लिया फैसला

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
kedarnath snowfall

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर आठ मई तक रोक लगा दी गई है। आने वाले तीन से चार दिन तक केदारनाथ में मौसम खराब रहने की संभावना को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक

बता दें 25 अप्रैल को केदरनाथ धाम के कपट खुले थे। तभी से लगातार धाम में बारिश व बर्फबारी हो रही है। बावजूद इसके अभी तक 1.23 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

मौसम लगातार खराब होने के चलते प्रशासन को बार बार पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरनाथ धाम के दर्शन के लिए पंजीकरण सुचारु रूप से हो रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।