अकॉउंटेंट के घर से 1.70 करोड़ का कैश बरामद

अकॉउंटेंट के घर से 1.70 करोड़ का कैश बरामद, IPL पर सट्टा लगाने की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
1.70 crore cash recovered from accountant's house

देहरादून शहर के एक अकाउंटेंट के घर से 1.70 करोड़ रुपए का कैश बरामद हुआ है। अकाउंटेंट बरामद किए गए कैश के बारे में कोई उचित जानकारी पुलिस को नहीं दे पाया। पुलिस के टीम ने कैश सीज कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी है। शनिवार को आयकर विभाग इस मामले में जांच शुरू करेगा।

सट्टा लगाने की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि चौकी प्रभारी को फ्रेंड्स एन्क्लेव में एक घर में करोड़ो का कैश रखे होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा था कि यह व्यक्ति आईपीएल का सट्टा लगवाता है। अधिक मात्रा में कैश घर पर होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दी। लेकिन विभाग के अधिकांश अधिकारियों के बाहर होने के कारण पुलिस को ही इस मामले में कार्रवाई करनी पड़ी।

1.70 करोड़ का कैश बरामद

पुलिस ने घर में छापेमारी की। घर में कई जगह से कैश बरामद हुआ। बरामद कैश 1.70 करोड़ का बताया जा रहा है। जिस युवक के घर से कैश बरामद किया गया है वह और उसके पिता दोनों ही अकॉउंटेट हैं। परिवार मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और यहां पर किराये के मकान में रहता है।

नहीं दे पाए सटीक जवाब

परिवार से पूछताछ पर अलग अलग जवाब सामने आए। दीपांशु ने पुलिस टीम को जवाब में कहा कि वह जिस कंपनी में काम करता है वहां का कैश है। वहीं दीपांशु के पिता वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरनगर का अपना मकान बेचा है उसी का कैश है। फिलहाल पुलिस ने यह कैश बैग में रखकर सीज कर दिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।